-
2 राजा 25:9-11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
9 नबूजरदान ने यहोवा का भवन, राजमहल,+ यरूशलेम के सभी घर और सभी खास-खास आदमियों के घर जलाकर राख कर दिए।+ 10 पहरेदारों के सरदार के साथ आयी पूरी कसदी सेना ने यरूशलेम की शहरपनाह ढा दी।+ 11 शहर में जो लोग बचे थे, साथ ही जो लोग यहूदा के राजा का साथ छोड़कर बैबिलोन के राजा की तरफ चले गए थे, उन सबको नबूजरदान बंदी बनाकर ले गया। उनके अलावा, देश के बाकी लोगों को भी वह ले गया।+
-
-
यिर्मयाह 52:13-15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
13 नबूजरदान ने यहोवा का भवन, राजमहल, यरूशलेम के सभी घर और सभी बड़े-बड़े घर जलाकर राख कर दिए।+ 14 पहरेदारों के सरदार के साथ आयी पूरी कसदी सेना ने यरूशलेम की शहरपनाह ढा दी।+
15 मगर पहरेदारों का सरदार नबूजरदान कुछ गरीबों को, शहर में बचे लोगों को और उन लोगों को, जो यहूदा के राजा का साथ छोड़कर बैबिलोन के राजा की तरफ चले गए थे, बंदी बनाकर ले गया। साथ ही, बचे हुए हुनरमंद कारीगरों को भी ले गया।+
-