-
यिर्मयाह 40:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
11 मोआब, अम्मोन, एदोम और दूसरे देशों में रहनेवाले यहूदियों ने भी सुना कि बैबिलोन के राजा ने यहूदा में कुछ लोगों को रहने दिया है और उन पर अहीकाम के बेटे और शापान के पोते गदल्याह को अधिकारी ठहराया है। 12 इसलिए वे सब यहूदी उन सारी जगहों से, जहाँ वे तितर-बितर हो गए थे, यहूदा देश लौटने लगे। वे सब गदल्याह के पास मिसपा आए। और उन्होंने बड़ी तादाद में दाख-मदिरा और गरमियों के फल इकट्ठा किए।
-