यशायाह 34:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 हाँ, यहोवा की तलवार खून से, चरबी से तर होगी,+मेढ़ों और बकरों के खून से सनी होगी,मेढ़ों के गुरदे की चरबी से ढकी होगी। क्योंकि यहोवा बोसरा में बलिदान चढ़ाएगाऔर एदोम में बहुतों का खून बहाया जाएगा।+ यशायाह 63:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 63 यह कौन है जो एदोम+ से चला आ रहा है? यह कौन है जो बोसरा+ से उजले* कपड़ों में,शानदार पोशाक पहने ज़बरदस्त ताकत के साथ चला आ रहा है? “यह मैं हूँ जो नेकी की बातें कहता हूँ,जो उद्धार दिलाने की ज़बरदस्त ताकत रखता हूँ।” यिर्मयाह 49:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 देखो! जैसे एक उकाब ऊपर उड़ता और फिर नीचे अपने शिकार पर झपटता है,+वैसे ही वह अपना पंख फैलाकर बोसरा पर टूट पड़ेगा।+ उस दिन एदोम के योद्धाओं का दिल डर से ऐसे काँपेगा,जैसे बच्चा जननेवाली औरत का दिल काँपता है।” आमोस 1:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 इसलिए मैं तेमान पर आग भेजूँगा,+जो बोसरा की किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी।’+
6 हाँ, यहोवा की तलवार खून से, चरबी से तर होगी,+मेढ़ों और बकरों के खून से सनी होगी,मेढ़ों के गुरदे की चरबी से ढकी होगी। क्योंकि यहोवा बोसरा में बलिदान चढ़ाएगाऔर एदोम में बहुतों का खून बहाया जाएगा।+
63 यह कौन है जो एदोम+ से चला आ रहा है? यह कौन है जो बोसरा+ से उजले* कपड़ों में,शानदार पोशाक पहने ज़बरदस्त ताकत के साथ चला आ रहा है? “यह मैं हूँ जो नेकी की बातें कहता हूँ,जो उद्धार दिलाने की ज़बरदस्त ताकत रखता हूँ।”
22 देखो! जैसे एक उकाब ऊपर उड़ता और फिर नीचे अपने शिकार पर झपटता है,+वैसे ही वह अपना पंख फैलाकर बोसरा पर टूट पड़ेगा।+ उस दिन एदोम के योद्धाओं का दिल डर से ऐसे काँपेगा,जैसे बच्चा जननेवाली औरत का दिल काँपता है।”