58 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है,
“बैबिलोन की शहरपनाह भले ही चौड़ी हो, वह पूरी तरह ढा दी जाएगी,+
उसके फाटक भले ही ऊँचे हों उन्हें आग लगा दी जाएगी।
देश-देश के लोग बेकार में मेहनत करेंगे,
जिसके लिए राष्ट्र काम करते-करते पस्त हो जाएँगे, वह आग में झोंक दिया जाएगा।”+