यिर्मयाह 23:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 23 यहोवा ऐलान करता है, “धिक्कार है उन चरवाहों पर जो मेरे चरागाह की भेड़ों को नाश कर रहे हैं, उन्हें तितर-बितर कर रहे हैं!”+ यिर्मयाह 50:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 मेरे लोग उन भेड़ों की तरह हो गए हैं जो खो गयी हैं।+ उनके चरवाहों ने उन्हें भटका दिया है।+ वे उन्हें पहाड़ों पर ले गए। भेड़ें एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर भटक रही हैं। वे अपने आराम की जगह भूल गयी हैं। यहेजकेल 34:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 5 उनका कोई चरवाहा नहीं था, इसलिए वे तितर-बितर हो गयीं+ और मैदान के सभी जंगली जानवरों का निवाला बन गयीं।
23 यहोवा ऐलान करता है, “धिक्कार है उन चरवाहों पर जो मेरे चरागाह की भेड़ों को नाश कर रहे हैं, उन्हें तितर-बितर कर रहे हैं!”+
6 मेरे लोग उन भेड़ों की तरह हो गए हैं जो खो गयी हैं।+ उनके चरवाहों ने उन्हें भटका दिया है।+ वे उन्हें पहाड़ों पर ले गए। भेड़ें एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर भटक रही हैं। वे अपने आराम की जगह भूल गयी हैं।
5 उनका कोई चरवाहा नहीं था, इसलिए वे तितर-बितर हो गयीं+ और मैदान के सभी जंगली जानवरों का निवाला बन गयीं।