यिर्मयाह 25:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 यहोवा ऐलान करता है, ‘मगर जब 70 साल पूरे हो जाएँगे,+ तो मैं बैबिलोन के राजा और उस राष्ट्र से उनके गुनाह का हिसाब माँगूँगा*+ और मैं कसदियों के देश को नाश करके सदा के लिए वीराना बना दूँगा।+ यिर्मयाह 51:43 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 43 उसके शहरों का ऐसा हश्र हुआ है कि देखनेवालों का दिल दहल जाता है,वह एक सूखा वीराना और रेगिस्तान बन गयी है। ऐसा देश बन गयी है जहाँ कोई नहीं रहेगा, जहाँ से कोई नहीं गुज़रेगा।+ यिर्मयाह 51:64 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 64 फिर कहना, ‘इसी तरह बैबिलोन डूब जाएगी और फिर कभी ऊपर नहीं आएगी+ क्योंकि मैं उस पर विपत्ति लानेवाला हूँ। और वे थककर पस्त हो जाएँगे।’”+ यिर्मयाह के शब्द यहीं तक हैं।
12 यहोवा ऐलान करता है, ‘मगर जब 70 साल पूरे हो जाएँगे,+ तो मैं बैबिलोन के राजा और उस राष्ट्र से उनके गुनाह का हिसाब माँगूँगा*+ और मैं कसदियों के देश को नाश करके सदा के लिए वीराना बना दूँगा।+
43 उसके शहरों का ऐसा हश्र हुआ है कि देखनेवालों का दिल दहल जाता है,वह एक सूखा वीराना और रेगिस्तान बन गयी है। ऐसा देश बन गयी है जहाँ कोई नहीं रहेगा, जहाँ से कोई नहीं गुज़रेगा।+
64 फिर कहना, ‘इसी तरह बैबिलोन डूब जाएगी और फिर कभी ऊपर नहीं आएगी+ क्योंकि मैं उस पर विपत्ति लानेवाला हूँ। और वे थककर पस्त हो जाएँगे।’”+ यिर्मयाह के शब्द यहीं तक हैं।