यशायाह 30:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 वे मुझसे बिना पूछे+ मिस्र के पास जाते हैं+कि फिरौन की हिफाज़त पाएँऔर मिस्र के साए में शरण लें। यशायाह 31:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 31 धिक्कार है उन पर जो मदद के लिए मिस्र के पास जाते हैं,+जो घोड़ों पर भरोसा रखते हैं,+जो युद्ध-रथों की भरमार देखकर,जंगी घोड़ों* की ताकत देखकर उन पर आस लगाते हैं, मगर इसराएल के पवित्र परमेश्वर की ओर नहीं ताकते,यहोवा की खोज नहीं करते। विलापगीत 5:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 हम रोटी के लिए मिस्र और अश्शूर के आगे हाथ फैलाते हैं+ ताकि अपनी भूख मिटा सकें। यहेजकेल 16:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 26 तूने अपने पड़ोसी देश मिस्र के कामुक बेटों के साथ वेश्या के काम किए+ और बढ़-चढ़कर बदचलनी करके मेरा क्रोध भड़काया है। यहेजकेल 17:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 15 मगर कुछ समय बाद यरूशलेम के राजा ने उससे बगावत की+ और अपने दूतों को मिस्र भेजा ताकि वे वहाँ से घोड़े और एक बड़ी सेना ले आएँ।+ क्या वह इसमें कामयाब होगा? क्या ऐसे काम करनेवाला सज़ा से बच पाएगा? क्या वह करार तोड़कर भी बच पाएगा?’+
31 धिक्कार है उन पर जो मदद के लिए मिस्र के पास जाते हैं,+जो घोड़ों पर भरोसा रखते हैं,+जो युद्ध-रथों की भरमार देखकर,जंगी घोड़ों* की ताकत देखकर उन पर आस लगाते हैं, मगर इसराएल के पवित्र परमेश्वर की ओर नहीं ताकते,यहोवा की खोज नहीं करते।
26 तूने अपने पड़ोसी देश मिस्र के कामुक बेटों के साथ वेश्या के काम किए+ और बढ़-चढ़कर बदचलनी करके मेरा क्रोध भड़काया है।
15 मगर कुछ समय बाद यरूशलेम के राजा ने उससे बगावत की+ और अपने दूतों को मिस्र भेजा ताकि वे वहाँ से घोड़े और एक बड़ी सेना ले आएँ।+ क्या वह इसमें कामयाब होगा? क्या ऐसे काम करनेवाला सज़ा से बच पाएगा? क्या वह करार तोड़कर भी बच पाएगा?’+