दानियेल 9:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 पूरे इसराएल ने तेरा कानून लाँघा और तेरी बात मानने के बजाय तुझसे मुँह मोड़ लिया। इसलिए तू हम पर वे सारे शाप ले आया जो तूने शपथ खाकर बताए थे और सच्चे परमेश्वर के सेवक मूसा के कानून में लिखवाए थे।+ हमने वाकई तेरे खिलाफ पाप किया है। आमोस 2:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 4 यहोवा कहता है,‘यहूदा के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,क्योंकि उन्होंने यहोवा का कानून* ठुकरा दिया,उसके नियमों का पालन नहीं किया।+इसके बजाय वे उन्हीं झूठी बातों से गुमराह हो गए जो उनके बाप-दादे मानते थे।+
11 पूरे इसराएल ने तेरा कानून लाँघा और तेरी बात मानने के बजाय तुझसे मुँह मोड़ लिया। इसलिए तू हम पर वे सारे शाप ले आया जो तूने शपथ खाकर बताए थे और सच्चे परमेश्वर के सेवक मूसा के कानून में लिखवाए थे।+ हमने वाकई तेरे खिलाफ पाप किया है।
4 यहोवा कहता है,‘यहूदा के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,क्योंकि उन्होंने यहोवा का कानून* ठुकरा दिया,उसके नियमों का पालन नहीं किया।+इसके बजाय वे उन्हीं झूठी बातों से गुमराह हो गए जो उनके बाप-दादे मानते थे।+