-
नहेमायाह 9:17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
17 उन्होंने तेरी सुनने से इनकार कर दिया।+ वे हैरान कर देनेवाले उन कामों को भूल गए जो तूने उनके सामने किए थे। वे इतने हठीले बन गए कि मिस्र की गुलामी में लौट जाने के लिए उन्होंने एक अगुवा ठहराया।+ लेकिन तू ऐसा परमेश्वर है जो माफ करने को तैयार रहता है, तू करुणा करनेवाला और दयालु है, क्रोध करने में धीमा और अटल प्यार से भरपूर है,+ इसलिए तूने उन्हें बेसहारा नहीं छोड़ा।+
-
-
नहेमायाह 9:29पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
29 तू उन्हें बार-बार समझाता रहा कि वे तेरे पास लौट आएँ और तेरा कानून मानें। मगर उन्होंने अकड़ दिखायी और तेरी आज्ञाओं को मानने से साफ इनकार कर दिया।+ उन्होंने तेरे उन नियमों को तोड़ दिया जिनका पालन करने से एक इंसान ज़िंदा रहता है।+ उन्होंने तुझसे मुँह फेर लिया और वे ढीठ बन गए। उन्होंने तेरी एक न सुनी।
-