भजन 27:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 दुष्ट मुझे फाड़ खाने के लिए मुझ पर टूट पड़े,+मगर मेरे बैरी और दुश्मन खुद लड़खड़ाकर गिर पड़े। यिर्मयाह 15:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 15 हे यहोवा, तू मेरी तकलीफें जानता है,मुझे याद कर, मुझ पर ध्यान दे। मेरे सतानेवालों से मेरी तरफ से बदला ले।+ कहीं मैं नाश न हो जाऊँ* क्योंकि तू क्रोध करने में धीमा है। जान ले कि मैं तेरी खातिर यह बदनामी झेल रहा हूँ।+ यिर्मयाह 15:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 20 यहोवा ऐलान करता है, “मैं तुझे इन लोगों के लिए ताँबे की मज़बूत दीवार बनाता हूँ।+ वे तुझसे लड़ेंगे तो ज़रूर,मगर तुझसे जीत नहीं पाएँगे,*+क्योंकि मैं तुझे बचाने और छुड़ाने के लिए तेरे साथ हूँ।” यिर्मयाह 17:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 18 मुझे सतानेवाले शर्मिंदा हो जाएँ,+मगर मुझे शर्मिंदा न होने दे। उन पर खौफ छा जाए,मगर मुझ पर खौफ न छाने दे। उन पर विपत्ति का दिन ले आ+और उन्हें कुचलकर पूरी तरह नाश कर दे।*
15 हे यहोवा, तू मेरी तकलीफें जानता है,मुझे याद कर, मुझ पर ध्यान दे। मेरे सतानेवालों से मेरी तरफ से बदला ले।+ कहीं मैं नाश न हो जाऊँ* क्योंकि तू क्रोध करने में धीमा है। जान ले कि मैं तेरी खातिर यह बदनामी झेल रहा हूँ।+
20 यहोवा ऐलान करता है, “मैं तुझे इन लोगों के लिए ताँबे की मज़बूत दीवार बनाता हूँ।+ वे तुझसे लड़ेंगे तो ज़रूर,मगर तुझसे जीत नहीं पाएँगे,*+क्योंकि मैं तुझे बचाने और छुड़ाने के लिए तेरे साथ हूँ।”
18 मुझे सतानेवाले शर्मिंदा हो जाएँ,+मगर मुझे शर्मिंदा न होने दे। उन पर खौफ छा जाए,मगर मुझ पर खौफ न छाने दे। उन पर विपत्ति का दिन ले आ+और उन्हें कुचलकर पूरी तरह नाश कर दे।*