यशायाह 2:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 हे परमेश्वर, तूने अपने लोगों को, याकूब के घराने को त्याग दिया है,+क्योंकि उन्होंने पूरब देश की कई बातें अपना ली हैं,वे पलिश्तियों की तरह जादू-टोना करने लगे हैं+और उनका देश परदेसियों* से भर गया है। यिर्मयाह 3:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 बस तू अपना दोष मान ले क्योंकि तूने अपने परमेश्वर यहोवा से बगावत की है। तू हर घने पेड़ के नीचे पराए आदमियों* के साथ संबंध रखती और मेरी बात नहीं मानती।” यहोवा का यह ऐलान है।’”
6 हे परमेश्वर, तूने अपने लोगों को, याकूब के घराने को त्याग दिया है,+क्योंकि उन्होंने पूरब देश की कई बातें अपना ली हैं,वे पलिश्तियों की तरह जादू-टोना करने लगे हैं+और उनका देश परदेसियों* से भर गया है।
13 बस तू अपना दोष मान ले क्योंकि तूने अपने परमेश्वर यहोवा से बगावत की है। तू हर घने पेड़ के नीचे पराए आदमियों* के साथ संबंध रखती और मेरी बात नहीं मानती।” यहोवा का यह ऐलान है।’”