अय्यूब 3:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 “काश! वह दिन मिट जाता जिस दिन मैं पैदा हुआ,+वह रात कभी न आती जब कहा गया, ‘देखो, लड़का हुआ है!’ यिर्मयाह 15:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 हे मेरी माँ, धिक्कार है मुझ पर! तूने मुझे क्यों जन्म दिया,+पूरे देश के लोग मुझसे लड़ते-झगड़ते हैं। मैंने न तो किसी से उधार लिया, न ही किसी को उधार दिया,फिर भी सब मुझे कोसते हैं।
10 हे मेरी माँ, धिक्कार है मुझ पर! तूने मुझे क्यों जन्म दिया,+पूरे देश के लोग मुझसे लड़ते-झगड़ते हैं। मैंने न तो किसी से उधार लिया, न ही किसी को उधार दिया,फिर भी सब मुझे कोसते हैं।