यिर्मयाह 4:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 31 मैंने एक बीमार औरत के कराहने जैसी आवाज़ सुनी है,उस औरत के चिल्लाने जैसी आवाज़ जो पहली बार बच्चा जनती है,मैंने सिय्योन की बेटी की आवाज़ सुनी है जो एक-एक साँस के लिए हाँफ रही है। वह अपने हाथ फैलाकर कहती है,+ “हाय, मेरे साथ यह क्या हुआ है,कातिलों ने मुझे बदहाल करके छोड़ा है!” मीका 4:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 फिर तू क्यों इतनी ज़ोर से चिल्ला रही है? क्या तुझ पर कोई राजा नहीं? क्या तेरा सलाहकार मिट चुका है? क्या इसीलिए तू ऐसे तड़प रही है, जैसे कोई औरत बच्चा जनते वक्त तड़पती है?+
31 मैंने एक बीमार औरत के कराहने जैसी आवाज़ सुनी है,उस औरत के चिल्लाने जैसी आवाज़ जो पहली बार बच्चा जनती है,मैंने सिय्योन की बेटी की आवाज़ सुनी है जो एक-एक साँस के लिए हाँफ रही है। वह अपने हाथ फैलाकर कहती है,+ “हाय, मेरे साथ यह क्या हुआ है,कातिलों ने मुझे बदहाल करके छोड़ा है!”
9 फिर तू क्यों इतनी ज़ोर से चिल्ला रही है? क्या तुझ पर कोई राजा नहीं? क्या तेरा सलाहकार मिट चुका है? क्या इसीलिए तू ऐसे तड़प रही है, जैसे कोई औरत बच्चा जनते वक्त तड़पती है?+