-
यहेजकेल 25:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
12 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘एदोम ने यहूदा के घराने से बदला लिया और ऐसा करके बहुत बड़े पाप का दोषी बन गया।+ 13 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “मैं एदोम के खिलाफ भी अपना हाथ बढ़ाऊँगा और उसके देश से इंसानों और मवेशियों, दोनों को काट डालूँगा। मैं उसे उजाड़ दूँगा।+ तेमान से ददान तक रहनेवाले सभी तलवार से मारे जाएँगे।+
-
-
यहेजकेल 36:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
5 इन सबसे सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘दूसरे राष्ट्रों के बचे हुए लोगों पर और पूरे एदोम पर मेरे क्रोध की आग भड़क उठेगी+ और मैं उन्हें फैसला सुनाऊँगा। उन्होंने बड़ी खुशी से और मेरे लोगों को नीचा दिखाते हुए+ मेरे देश के बारे में दावा किया है कि यह उनकी जागीर है ताकि वे इसके चराईवाले मैदान हड़प लें और इसे लूट लें।’”’+
-