2 इतिहास 15:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 उसने यहूदा और बिन्यामीन के सब लोगों को और एप्रैम, मनश्शे और शिमोन के इलाकों में रहनेवाले परदेसियों को इकट्ठा किया। ये परदेसी बड़ी तादाद में इसराएल छोड़कर आसा के पास आ गए थे+ क्योंकि उन्होंने देखा था कि आसा का परमेश्वर यहोवा उसके साथ है। 2 इतिहास 30:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 फिर भी आशेर, मनश्शे और जबूलून के कुछ लोगों ने खुद को नम्र किया और यरूशलेम आए।+
9 उसने यहूदा और बिन्यामीन के सब लोगों को और एप्रैम, मनश्शे और शिमोन के इलाकों में रहनेवाले परदेसियों को इकट्ठा किया। ये परदेसी बड़ी तादाद में इसराएल छोड़कर आसा के पास आ गए थे+ क्योंकि उन्होंने देखा था कि आसा का परमेश्वर यहोवा उसके साथ है।