-
यहेजकेल 38:4-6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
4 मैं तुझे फेर दूँगा, तेरे जबड़ों में काँटे डालूँगा+ और तुझे तेरी पूरी सेना समेत खींच लाऊँगा,+ तेरे घोड़ों और घुड़सवारों को, जो बढ़िया और शानदार कपड़े पहने हैं। तेरी उस बड़ी टोली को मैं खींच लाऊँगा जो बड़ी ढालों, छोटी ढालों* और तलवारों से लैस है। 5 उनके साथ फारस, इथियोपिया और पुट+ के सैनिक भी हैं जो हाथ में छोटी ढाल लिए और सिर पर टोप पहने हैं। 6 गोमेर और उसकी सारी टुकड़ियाँ और उत्तर के दूर-दराज़ इलाकों से तोगरमा का घराना+ और उनकी सारी टुकड़ियाँ भी तेरे साथ हैं। तेरे साथ कई देश हैं।+
-
-
प्रकाशितवाक्य 19:17, 18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
17 मैंने एक और स्वर्गदूत देखा जो सूरज के बीच खड़ा था और उसने ज़ोरदार आवाज़ में पुकार लगायी और बीच आकाश में* उड़ते सभी पक्षियों से कहा, “यहाँ आओ, परमेश्वर की शाम की बड़ी दावत के लिए इकट्ठा हो जाओ+ 18 ताकि तुम राजाओं, सेनापतियों, ताकतवर आदमियों, घोड़ों और घुड़सवारों का माँस खाओ।+ साथ ही, आज़ाद लोगों और दासों का और छोटे-बड़े, सबका माँस खाओ।”
-