यहेजकेल 47:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 वह आदमी हाथ में एक नापने की डोरी लिए पूरब की तरफ जाने लगा+ और उसने पूरब के दरवाज़े से 1,000 हाथ* की दूरी तक पानी की धारा नापी। फिर उसने मुझे पानी की धारा पार करने को कहा। वहाँ पानी टखनों तक था। जकरयाह 2:1, 2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 फिर मैंने नज़र उठायी और देखा, एक आदमी हाथ में नापने की डोरी लिए है।+ 2 मैंने पूछा, “तू कहाँ जा रहा है?” उसने कहा, “मैं यरूशलेम की लंबाई-चौड़ाई नापने जा रहा हूँ।”+ प्रकाशितवाक्य 11:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 और मुझे छड़* जैसा नरकट दिया गया+ और मुझसे कहा गया, “उठ और परमेश्वर के मंदिर के पवित्र-स्थान और उसकी वेदी और मंदिर में उपासना करनेवालों को नाप। प्रकाशितवाक्य 21:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 15 जो स्वर्गदूत मुझसे बात कर रहा था, वह उस नगरी और उसके फाटकों और दीवार को नापने के लिए सोने का एक नरकट लिए हुए था।+
3 वह आदमी हाथ में एक नापने की डोरी लिए पूरब की तरफ जाने लगा+ और उसने पूरब के दरवाज़े से 1,000 हाथ* की दूरी तक पानी की धारा नापी। फिर उसने मुझे पानी की धारा पार करने को कहा। वहाँ पानी टखनों तक था।
2 फिर मैंने नज़र उठायी और देखा, एक आदमी हाथ में नापने की डोरी लिए है।+ 2 मैंने पूछा, “तू कहाँ जा रहा है?” उसने कहा, “मैं यरूशलेम की लंबाई-चौड़ाई नापने जा रहा हूँ।”+
11 और मुझे छड़* जैसा नरकट दिया गया+ और मुझसे कहा गया, “उठ और परमेश्वर के मंदिर के पवित्र-स्थान और उसकी वेदी और मंदिर में उपासना करनेवालों को नाप।
15 जो स्वर्गदूत मुझसे बात कर रहा था, वह उस नगरी और उसके फाटकों और दीवार को नापने के लिए सोने का एक नरकट लिए हुए था।+