1 राजा 6:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 इन खानों की निचली मंज़िल के फर्श की चौड़ाई पाँच हाथ, बीचवाली मंज़िल के फर्श की चौड़ाई छ: हाथ और ऊपरी मंज़िल के फर्श की चौड़ाई सात हाथ थी। उसने भवन के चारों तरफ की दीवारों में ताक बनाए, इसलिए भवन की दीवारों में कोई शहतीर नहीं घुसायी गयी।+ 1 राजा 6:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 उसने भवन की दीवार से सटकर जो खाने बनाए+ उनकी ऊँचाई पाँच-पाँच हाथ थी। इन खानों को देवदार की लकड़ियों से भवन के साथ जोड़ा गया था।
6 इन खानों की निचली मंज़िल के फर्श की चौड़ाई पाँच हाथ, बीचवाली मंज़िल के फर्श की चौड़ाई छ: हाथ और ऊपरी मंज़िल के फर्श की चौड़ाई सात हाथ थी। उसने भवन के चारों तरफ की दीवारों में ताक बनाए, इसलिए भवन की दीवारों में कोई शहतीर नहीं घुसायी गयी।+
10 उसने भवन की दीवार से सटकर जो खाने बनाए+ उनकी ऊँचाई पाँच-पाँच हाथ थी। इन खानों को देवदार की लकड़ियों से भवन के साथ जोड़ा गया था।