44 वह मुझे वापस पवित्र-स्थान के उस बाहरी दरवाज़े के पास ले आया जो पूरब में था।+ वह दरवाज़ा बंद था।+ 2 फिर यहोवा ने मुझे बताया, “यह दरवाज़ा बंद ही रहेगा। इसे खोला नहीं जाएगा और कोई भी इंसान इसमें से नहीं जा पाएगा। इसराएल के परमेश्वर यहोवा ने इस दरवाज़े से प्रवेश किया है,+ इसलिए इसे बंद रखा जाए।