7 मैं अपना पवित्र नाम अपनी प्रजा इसराएल के बीच ज़ाहिर करूँगा और फिर कभी अपने पवित्र नाम का अपमान नहीं होने दूँगा और राष्ट्रों को जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ,+ इसराएल में पवित्र परमेश्वर।’+
2 सेनाओं का परमेश्वर यहोवा ऐलान करता है, “उस दिन मैं देश में से मूरतों का नामो-निशान मिटा दूँगा+ और उन्हें फिर कोई याद नहीं करेगा। मैं भविष्यवक्ताओं को और दुष्ट शक्ति को देश में से निकाल दूँगा।+