21 लेवियों के घरानों के मुखियाओं ने याजक एलिआज़र,+ नून के बेटे यहोशू और इसराएल गोत्र के कुलों के मुखियाओं के पास 2 कनान देश के शीलो+ में आकर उनसे कहा, “यहोवा ने मूसा के ज़रिए आज्ञा दी थी कि हमें रहने के लिए शहर दिए जाएँ और हमारे जानवरों के लिए चरागाह दिए जाएँ।”+