26 तेरे याजकों ने मेरे कानून का उल्लंघन किया है+ और वे मेरी पवित्र जगहों को दूषित करते रहते हैं।+ वे पवित्र और आम चीज़ों के बीच कोई फर्क नहीं करते+ और लोगों को नहीं सिखाते कि क्या शुद्ध है और क्या अशुद्ध।+ वे मेरे सब्त मानने से इनकार कर देते हैं और मेरा अपमान करते हैं।