-
यिर्मयाह 52:9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
9 कसदी लोग राजा सिदकियाह को पकड़कर बैबिलोन के राजा के पास हमात देश के रिबला ले गए और वहाँ बैबिलोन के राजा ने उसे सज़ा सुनायी।
-
-
यहेजकेल 17:20, 21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
20 मैं उस पर अपना जाल डालूँगा और वह उसमें फँस जाएगा।+ मैं उसे बैबिलोन ले जाऊँगा और वहाँ उससे मुकदमा लड़ूँगा क्योंकि उसने मेरे साथ विश्वासघात किया है।+ 21 उसकी पलटन के जितने सैनिक जान बचाकर भागेंगे, वे सभी तलवार से मारे जाएँगे और जो बच जाएँगे वे हर दिशा में तितर-बितर हो जाएँगे।+ तब तुम्हें जानना होगा कि यह सब मुझ यहोवा ने ही कहा है।”’+
-