-
यिर्मयाह 28:1-4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
28 उसी साल यानी यहूदा के राजा सिदकियाह के राज+ की शुरूआत में, चौथे साल के पाँचवें महीने, गिबोन के रहनेवाले+ अज्जूर के बेटे भविष्यवक्ता हनन्याह ने यहोवा के भवन में याजकों और सब लोगों के सामने मुझसे कहा, 2 “सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘मैं बैबिलोन के राजा का जुआ तोड़ डालूँगा।+ 3 दो साल के अंदर मैं यहोवा के भवन के वे सारे बरतन वापस इस जगह ले आऊँगा जिन्हें बैबिलोन का राजा नबूकदनेस्सर यहाँ से अपने देश ले गया था।’”+ 4 “यहोवा ऐलान करता है, ‘और मैं यहोयाकीम+ के बेटे और यहूदा के राजा यकोन्याह+ को और यहूदा के उन सभी लोगों को यहाँ वापस ले आऊँगा जिन्हें बंदी बनाकर बैबिलोन ले जाया गया है,+ क्योंकि मैं बैबिलोन के राजा का जुआ तोड़ डालूँगा।’”
-