उत्पत्ति 19:24, 25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 24 तब यहोवा ने सदोम और अमोरा पर आग और गंधक बरसाना शुरू किया। हाँ, उन शहरों पर यहोवा की तरफ से आसमान से आग और गंधक बरसी।+ 25 इस तरह परमेश्वर ने उन शहरों को और उस पूरे इलाके को खाक में मिला दिया। वहाँ के सभी इंसान और पेड़-पौधे नाश हो गए।+ विलापगीत 4:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 मेरे लोगों की बेटी की सज़ा,* सदोम के पाप की सज़ा से भी भारी है,+जिसे एक ही पल में गिरा दिया गया था और उसकी मदद करनेवाला कोई न था।+ 2 पतरस 2:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 साथ ही, उसने सदोम और अमोरा नाम के शहरों को खाक में मिलाकर सज़ा दी+ और इस तरह आनेवाले वक्त के भक्तिहीन लोगों के लिए एक नमूना ठहराया।+
24 तब यहोवा ने सदोम और अमोरा पर आग और गंधक बरसाना शुरू किया। हाँ, उन शहरों पर यहोवा की तरफ से आसमान से आग और गंधक बरसी।+ 25 इस तरह परमेश्वर ने उन शहरों को और उस पूरे इलाके को खाक में मिला दिया। वहाँ के सभी इंसान और पेड़-पौधे नाश हो गए।+
6 मेरे लोगों की बेटी की सज़ा,* सदोम के पाप की सज़ा से भी भारी है,+जिसे एक ही पल में गिरा दिया गया था और उसकी मदद करनेवाला कोई न था।+
6 साथ ही, उसने सदोम और अमोरा नाम के शहरों को खाक में मिलाकर सज़ा दी+ और इस तरह आनेवाले वक्त के भक्तिहीन लोगों के लिए एक नमूना ठहराया।+