यशायाह 5:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 5 अब मैं तुम्हें बताता हूँकि मैं अपने अंगूरों के बाग के साथ क्या करूँगा: मैं इसका काँटेदार बाड़ा निकाल दूँगाऔर बाग को जला दिया जाएगा।+ मैं पत्थरों की दीवार ढा दूँगाऔर बाग को रौंद दिया जाएगा। यहेजकेल 15:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 “इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘जैसे जंगल के पेड़ों में से अंगूर की बेल की लकड़ी मैंने आग जलाने के लिए दी है, वैसे ही मैं यरूशलेम के निवासियों का नाश कर दूँगा।+
5 अब मैं तुम्हें बताता हूँकि मैं अपने अंगूरों के बाग के साथ क्या करूँगा: मैं इसका काँटेदार बाड़ा निकाल दूँगाऔर बाग को जला दिया जाएगा।+ मैं पत्थरों की दीवार ढा दूँगाऔर बाग को रौंद दिया जाएगा।
6 “इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘जैसे जंगल के पेड़ों में से अंगूर की बेल की लकड़ी मैंने आग जलाने के लिए दी है, वैसे ही मैं यरूशलेम के निवासियों का नाश कर दूँगा।+