यिर्मयाह 13:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 जब तू मन में कहेगी, ‘यह सब मेरे साथ क्यों हो रहा है?’+ तो तू जान लेना कि तेरे घोर पाप की वजह से ही तेरा घाघरा उतार दिया गया है+और तेरी एड़ियों को इतना दर्द सहना पड़ा है। प्रकाशितवाक्य 17:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 16 और जो दस सींग+ तूने देखे वे और वह जंगली जानवर,+ उस वेश्या से नफरत करेंगे+ और उसे तबाह और नंगा कर देंगे और उसका माँस खा जाएँगे और उसे आग में पूरी तरह जला देंगे।+
22 जब तू मन में कहेगी, ‘यह सब मेरे साथ क्यों हो रहा है?’+ तो तू जान लेना कि तेरे घोर पाप की वजह से ही तेरा घाघरा उतार दिया गया है+और तेरी एड़ियों को इतना दर्द सहना पड़ा है।
16 और जो दस सींग+ तूने देखे वे और वह जंगली जानवर,+ उस वेश्या से नफरत करेंगे+ और उसे तबाह और नंगा कर देंगे और उसका माँस खा जाएँगे और उसे आग में पूरी तरह जला देंगे।+