यिर्मयाह 6:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 क्योंकि सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “लकड़ी काटो, यरूशलेम पर हमला करने के लिए ढलान खड़ी करो।+ यह वह नगरी है जिससे हिसाब लेना ज़रूरी है,उसमें ज़ुल्म-ही-ज़ुल्म होता है।+ यिर्मयाह 32:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 24 देख! उस सेना ने शहर पर कब्ज़ा करने के लिए घेराबंदी की ढलान खड़ी की है।+ तलवार,+ अकाल और महामारी*+ की वजह से यह शहर ज़रूर कसदियों के हाथ में चला जाएगा जो इससे लड़ रहे हैं। तूने जो-जो कहा वह सब हो रहा है, जैसा कि तू देख रहा है।
6 क्योंकि सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “लकड़ी काटो, यरूशलेम पर हमला करने के लिए ढलान खड़ी करो।+ यह वह नगरी है जिससे हिसाब लेना ज़रूरी है,उसमें ज़ुल्म-ही-ज़ुल्म होता है।+
24 देख! उस सेना ने शहर पर कब्ज़ा करने के लिए घेराबंदी की ढलान खड़ी की है।+ तलवार,+ अकाल और महामारी*+ की वजह से यह शहर ज़रूर कसदियों के हाथ में चला जाएगा जो इससे लड़ रहे हैं। तूने जो-जो कहा वह सब हो रहा है, जैसा कि तू देख रहा है।