-
यिर्मयाह 43:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
10 फिर तू उनसे कहना, ‘सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, “अब मैं अपने सेवक बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* को बुलवा रहा हूँ।+ मैं उसकी राजगद्दी इन्हीं पत्थरों के ऊपर रखूँगा जो मैंने छिपाए हैं और वह उन पर अपना शाही तंबू तानेगा।+ 11 वह आएगा और मिस्र पर वार करेगा।+ जिनके लिए जानलेवा महामारी तय है वे महामारी के हवाले किए जाएँगे, जिनके लिए बँधुआई तय है वे बँधुआई में भेज दिए जाएँगे और जिनके लिए तलवार तय है वे तलवार के हवाले किए जाएँगे।+
-
-
यिर्मयाह 46:25, 26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
25 सेनाओं का परमेश्वर और इसराएल का परमेश्वर यहोवा कहता है, ‘अब मैं नो* शहर+ के आमोन देवता पर,+ फिरौन पर, मिस्र पर, उसके देवताओं+ और राजाओं पर, हाँ, फिरौन और उस पर भरोसा करनेवाले सब लोगों पर ध्यान दूँगा।’+
26 यहोवा ऐलान करता है, ‘मैं उन्हें उन लोगों के हवाले कर दूँगा जो उनकी जान के पीछे पड़े हैं। मैं उन्हें बैबिलोन के राजा नबूकदनेस्सर* और उसके सेवकों के हवाले कर दूँगा।+ मगर बाद में वह फिर से आबाद होगी, जैसे गुज़रे वक्त में थी।’+
-