-
1 शमूएल 17:34, 35पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
34 तब दाविद ने कहा, “तेरा यह दास अपने पिता की भेड़ों का चरवाहा भी है। एक बार जब एक शेर+ मेरी एक भेड़ को उठाकर ले जाने लगा और दूसरी बार एक भालू एक भेड़ को उठाकर ले जाने लगा, 35 तो मैंने उनका पीछा किया और उन्हें मारा और भेड़ को उनके मुँह से बचाया। जब उन जानवरों ने मुझ पर हमला किया तो मैंने उनके बाल कसकर पकड़ लिए* और उन्हें गिराकर मार डाला।
-