2 “सिय्योन में नरसिंगा फूँको!+
मेरे पवित्र पहाड़ पर ऐलान करो कि युद्ध होनेवाला है।
देश के सभी निवासी थर-थर काँपें,
क्योंकि यहोवा का दिन आ रहा है!+ वह करीब है!
2 वह घोर अंधकार का दिन है,+
काले घने बादलों का दिन है,+
जैसे सुबह की रौशनी हो जो पहाड़ों पर फैलती है।
एक ऐसा ताकतवर देश है जिसके लोग बेशुमार हैं।+
ऐसा देश पहले कभी नहीं हुआ और न फिर कभी होगा,
पीढ़ी-पीढ़ी तक नहीं होगा।