यशायाह 21:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 और मैंने क्या देखा,दो घोड़ोंवाला रथ आ रहा है जिस पर सैनिक सवार हैं।”+ फिर उसने चिल्लाकर कहा, “गिर पड़ी! बैबिलोन नगरी गिर पड़ी!+ उसके देवताओं की खुदी हुई सब मूरतें चकनाचूर हो गयीं!”+ यिर्मयाह 51:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 8 बैबिलोन अचानक गिर पड़ी है, टूट गयी है।+ उसके लिए ज़ोर-ज़ोर से रोओ!+ उसका दर्द दूर करने के लिए बलसाँ ले आओ, शायद वह ठीक हो जाए।” यिर्मयाह 51:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 31 एक दूत दौड़कर दूसरे दूत से मिलता है,एक संदेश देनेवाला दूसरे संदेश देनेवाले से मिलता हैताकि बैबिलोन के राजा को खबर दे कि उसका शहर चारों तरफ से ले लिया गया है,+ यिर्मयाह 51:39 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 39 यहोवा ऐलान करता है, “जब उनकी हवस की आग भड़केगी,तो मैं उनके लिए दावत रखूँगा और उन्हें खूब पिलाकर मदहोश कर दूँगाताकि वे जश्न मनाएँ,+इसके बाद वे हमेशा के लिए सो जाएँगे,फिर कभी नहीं उठेंगे।”+ यिर्मयाह 51:57 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 57 मैं उसके हाकिमों और ज्ञानियों को,उसके राज्यपालों, अधिकारियों और योद्धाओं कोखूब पिलाकर मदहोश कर दूँगा,+वे हमेशा के लिए सो जाएँगे, फिर कभी नहीं उठेंगे।”+यह उस राजा का ऐलान है जिसका नाम सेनाओं का परमेश्वर यहोवा है।
9 और मैंने क्या देखा,दो घोड़ोंवाला रथ आ रहा है जिस पर सैनिक सवार हैं।”+ फिर उसने चिल्लाकर कहा, “गिर पड़ी! बैबिलोन नगरी गिर पड़ी!+ उसके देवताओं की खुदी हुई सब मूरतें चकनाचूर हो गयीं!”+
8 बैबिलोन अचानक गिर पड़ी है, टूट गयी है।+ उसके लिए ज़ोर-ज़ोर से रोओ!+ उसका दर्द दूर करने के लिए बलसाँ ले आओ, शायद वह ठीक हो जाए।”
31 एक दूत दौड़कर दूसरे दूत से मिलता है,एक संदेश देनेवाला दूसरे संदेश देनेवाले से मिलता हैताकि बैबिलोन के राजा को खबर दे कि उसका शहर चारों तरफ से ले लिया गया है,+ यिर्मयाह 51:39 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 39 यहोवा ऐलान करता है, “जब उनकी हवस की आग भड़केगी,तो मैं उनके लिए दावत रखूँगा और उन्हें खूब पिलाकर मदहोश कर दूँगाताकि वे जश्न मनाएँ,+इसके बाद वे हमेशा के लिए सो जाएँगे,फिर कभी नहीं उठेंगे।”+ यिर्मयाह 51:57 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 57 मैं उसके हाकिमों और ज्ञानियों को,उसके राज्यपालों, अधिकारियों और योद्धाओं कोखूब पिलाकर मदहोश कर दूँगा,+वे हमेशा के लिए सो जाएँगे, फिर कभी नहीं उठेंगे।”+यह उस राजा का ऐलान है जिसका नाम सेनाओं का परमेश्वर यहोवा है।
39 यहोवा ऐलान करता है, “जब उनकी हवस की आग भड़केगी,तो मैं उनके लिए दावत रखूँगा और उन्हें खूब पिलाकर मदहोश कर दूँगाताकि वे जश्न मनाएँ,+इसके बाद वे हमेशा के लिए सो जाएँगे,फिर कभी नहीं उठेंगे।”+
57 मैं उसके हाकिमों और ज्ञानियों को,उसके राज्यपालों, अधिकारियों और योद्धाओं कोखूब पिलाकर मदहोश कर दूँगा,+वे हमेशा के लिए सो जाएँगे, फिर कभी नहीं उठेंगे।”+यह उस राजा का ऐलान है जिसका नाम सेनाओं का परमेश्वर यहोवा है।