यशायाह 47:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 तू अपने ढेरों सलाहकारों की सुन-सुनकर खुद को थका रही है। ज़रा कह उनसे कि वे आकर तुझे बचाएँ,हाँ, उन्हीं से जो आकाश की पूजा करते हैं,* तारों को ध्यान से देखते हैं,+नए चाँद को देखकर भविष्य बताते हैं। वे आकर बताएँ कि तेरे साथ क्या होनेवाला है। दानियेल 2:27 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 27 दानियेल ने राजा से कहा, “राजा जो रहस्य जानना चाहता है, उसे बताना किसी भी ज्ञानी या तांत्रिक या टोना-टोटका करनेवाले पुजारी या ज्योतिषी के बस की बात नहीं है।+ दानियेल 5:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 8 तब राजा के सभी ज्ञानी आए, मगर वे न तो लिखावट पढ़ सके, न ही उसका मतलब राजा को बता सके।+ दानियेल 5:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 15 मेरे सामने ज्ञानियों और तांत्रिकों को लाया गया ताकि वे यह लिखावट पढ़कर इसका मतलब मुझे बताएँ, मगर वे नहीं बता पा रहे हैं।+
13 तू अपने ढेरों सलाहकारों की सुन-सुनकर खुद को थका रही है। ज़रा कह उनसे कि वे आकर तुझे बचाएँ,हाँ, उन्हीं से जो आकाश की पूजा करते हैं,* तारों को ध्यान से देखते हैं,+नए चाँद को देखकर भविष्य बताते हैं। वे आकर बताएँ कि तेरे साथ क्या होनेवाला है।
27 दानियेल ने राजा से कहा, “राजा जो रहस्य जानना चाहता है, उसे बताना किसी भी ज्ञानी या तांत्रिक या टोना-टोटका करनेवाले पुजारी या ज्योतिषी के बस की बात नहीं है।+
15 मेरे सामने ज्ञानियों और तांत्रिकों को लाया गया ताकि वे यह लिखावट पढ़कर इसका मतलब मुझे बताएँ, मगर वे नहीं बता पा रहे हैं।+