-
2 राजा 17:9-11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
9 इसराएली ऐसे कामों में लग गए जो उनके परमेश्वर यहोवा के मुताबिक सही नहीं थे। वे अपने सभी शहरों में ऊँची जगह बनाते गए, उन्होंने पहरे की मीनार से लेकर किलेबंद शहरों तक का कोना-कोना ऊँची जगहों से भर दिया।*+ 10 वे हर ऊँची पहाड़ी पर और हर घने पेड़ के नीचे+ अपने लिए पूजा-स्तंभ और पूजा-लाठ* बनाते गए।+ 11 वे उन सभी ऊँची जगहों पर बलिदान चढ़ाते थे ताकि उनका धुआँ उठे। वे उन राष्ट्रों की देखा-देखी ऐसा करने लगे जिन्हें यहोवा ने उनके सामने से खदेड़ दिया था।+ वे लगातार दुष्ट काम करके यहोवा का क्रोध भड़काते रहे।
-
-
यहेजकेल 23:4, 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
4 उनमें से बड़ी बहन का नाम ओहोला* था और छोटी का ओहोलीबा।* वे मेरी हो गयीं और उन्होंने बेटे-बेटियों को जन्म दिया। ओहोला दरअसल सामरिया है+ और ओहोलीबा, यरूशलेम।
5 ओहोला जब मेरी थी तभी वेश्या बन बैठी।+ अपनी वासना पूरी करने के लिए वह अपने पड़ोसियों के पास जाया करती थी, अपने अश्शूरी यारों+ के पास जो उस पर मरते थे।+
-