आमोस 9:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 यहोवा ऐलान करता है, ‘देखो! वे दिन आ रहे हैं,कटाई करनेवाले का काम पूरा होने से पहले जुताई करनेवाला आ जाएगा,अंगूर रौंदनेवाले से पहले बीज बोनेवाला आ जाएगा,+पहाड़ों से मीठी दाख-मदिरा टपकेगी,+सभी पहाड़ियों से इसकी धारा बहेगी।+ जकरयाह 9:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 17 परमेश्वर की भलाई लाजवाब है!+ उसकी शोभा बेमिसाल है! जवान, अनाज खाकर फलेंगे-फूलेंगेऔर कुँवारियाँ नयी दाख-मदिरा पीकर खुश होंगी।”+
13 यहोवा ऐलान करता है, ‘देखो! वे दिन आ रहे हैं,कटाई करनेवाले का काम पूरा होने से पहले जुताई करनेवाला आ जाएगा,अंगूर रौंदनेवाले से पहले बीज बोनेवाला आ जाएगा,+पहाड़ों से मीठी दाख-मदिरा टपकेगी,+सभी पहाड़ियों से इसकी धारा बहेगी।+
17 परमेश्वर की भलाई लाजवाब है!+ उसकी शोभा बेमिसाल है! जवान, अनाज खाकर फलेंगे-फूलेंगेऔर कुँवारियाँ नयी दाख-मदिरा पीकर खुश होंगी।”+