-
प्रेषितों 15:16-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
16 ‘इन बातों के बाद मैं वापस आऊँगा और दाविद का गिरा हुआ तंबू* दोबारा खड़ा करूँगा और उसके खंडहरों को फिर बनाऊँगा और उसे पहले जैसा कर दूँगा 17 ताकि उसके बचे हुए लोग, सब राष्ट्रों के साथ मिलकर जी-जान से यहोवा* की खोज करें, जिनके बारे में यहोवा* ने कहा है कि वे मेरे नाम से पुकारे जाते हैं। परमेश्वर ने, जो यह सब कर रहा है+ 18 बहुत पहले ही ऐसा करने की ठान ली थी।’+
-