निर्गमन 10:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 मूसा ने फौरन अपना हाथ आसमान की तरफ बढ़ाया और तीन दिन तक पूरे मिस्र पर घुप अँधेरा छाया रहा।+ यशायाह 5:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 30 उस दिन वे अपने शिकार पर समुंदर के गरजन की तरह गरजेंगे।+ जो कोई उस देश को देखेगा,उसे अंधकार और संकट दिखायी देगा। घने बादलों के छाने से सूरज भी बुझ जाएगा।+ आमोस 8:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है,‘उस दिन मैं भरी दोपहरी में सूरज डुबा दूँगाऔर दिन के उजाले में देश में अँधेरा कर दूँगा।+
30 उस दिन वे अपने शिकार पर समुंदर के गरजन की तरह गरजेंगे।+ जो कोई उस देश को देखेगा,उसे अंधकार और संकट दिखायी देगा। घने बादलों के छाने से सूरज भी बुझ जाएगा।+
9 सारे जहान का मालिक यहोवा ऐलान करता है,‘उस दिन मैं भरी दोपहरी में सूरज डुबा दूँगाऔर दिन के उजाले में देश में अँधेरा कर दूँगा।+