-
यहेजकेल 25:12-14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
12 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘एदोम ने यहूदा के घराने से बदला लिया और ऐसा करके बहुत बड़े पाप का दोषी बन गया।+ 13 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “मैं एदोम के खिलाफ भी अपना हाथ बढ़ाऊँगा और उसके देश से इंसानों और मवेशियों, दोनों को काट डालूँगा। मैं उसे उजाड़ दूँगा।+ तेमान से ददान तक रहनेवाले सभी तलवार से मारे जाएँगे।+ 14 ‘मैं अपनी प्रजा इसराएल के हाथों एदोम से बदला लूँगा।+ उनके ज़रिए मैं एदोम पर अपना गुस्सा और क्रोध भड़काऊँगा ताकि एदोम जान जाए कि मैं किस तरह बदला लेता हूँ।’+ सारे जहान के मालिक यहोवा का यह ऐलान है।”’
-