-
यिर्मयाह 49:14-16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
14 मैंने यहोवा से एक खबर सुनी है,
राष्ट्रों में एक दूत भेजा गया है जो उनसे कहता है,
“तुम सब इकट्ठा हो जाओ, उस पर हमला करो,
युद्ध के लिए तैयार हो जाओ।”+
16 तू जो चट्टान की दरारों में महफूज़ बसी है,
सबसे ऊँची पहाड़ी पर रहती है,
तेरे फैलाए खौफ ने
और तेरे गुस्ताख दिल ने तुझे धोखा दिया है।
तूने उकाब की तरह ऊँचाई पर अपना घोंसला बनाया है,
फिर भी मैं तुझे वहाँ से नीचे गिरा दूँगा।” यहोवा का यह ऐलान है।
-