उत्पत्ति 36:10, 11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 एसाव के बेटों के नाम हैं: एलीपज, जो एसाव की पत्नी आदा से पैदा हुआ था और रूएल, जो एसाव की पत्नी बाशमत से पैदा हुआ था।+ 11 एलीपज के बेटे थे तेमान,+ ओमार, सपो, गाताम और कनज।+ यिर्मयाह 49:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 देखो! जैसे एक उकाब ऊपर उड़ता और फिर नीचे अपने शिकार पर झपटता है,+वैसे ही वह अपना पंख फैलाकर बोसरा पर टूट पड़ेगा।+ उस दिन एदोम के योद्धाओं का दिल डर से ऐसे काँपेगा,जैसे बच्चा जननेवाली औरत का दिल काँपता है।” यहेजकेल 25:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “मैं एदोम के खिलाफ भी अपना हाथ बढ़ाऊँगा और उसके देश से इंसानों और मवेशियों, दोनों को काट डालूँगा। मैं उसे उजाड़ दूँगा।+ तेमान से ददान तक रहनेवाले सभी तलवार से मारे जाएँगे।+ आमोस 1:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 इसलिए मैं तेमान पर आग भेजूँगा,+जो बोसरा की किलेबंद मीनारों को भस्म कर देगी।’+
10 एसाव के बेटों के नाम हैं: एलीपज, जो एसाव की पत्नी आदा से पैदा हुआ था और रूएल, जो एसाव की पत्नी बाशमत से पैदा हुआ था।+ 11 एलीपज के बेटे थे तेमान,+ ओमार, सपो, गाताम और कनज।+
22 देखो! जैसे एक उकाब ऊपर उड़ता और फिर नीचे अपने शिकार पर झपटता है,+वैसे ही वह अपना पंख फैलाकर बोसरा पर टूट पड़ेगा।+ उस दिन एदोम के योद्धाओं का दिल डर से ऐसे काँपेगा,जैसे बच्चा जननेवाली औरत का दिल काँपता है।”
13 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “मैं एदोम के खिलाफ भी अपना हाथ बढ़ाऊँगा और उसके देश से इंसानों और मवेशियों, दोनों को काट डालूँगा। मैं उसे उजाड़ दूँगा।+ तेमान से ददान तक रहनेवाले सभी तलवार से मारे जाएँगे।+