वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • उत्पत्ति 27:41, 42
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 41 इसके बाद से एसाव अपने मन में याकूब के लिए नफरत पालने लगा, क्योंकि याकूब ने पिता से आशीर्वाद ले लिया था।+ एसाव खुद से कहता था, “बस कुछ ही समय की बात है, मेरे पिता की मौत हो जाएगी,*+ फिर मैं अपने भाई याकूब को जान से मार डालूँगा।” 42 जब एसाव की यह बात रिबका को बतायी गयी, तो उसने फौरन अपने छोटे बेटे याकूब को बुलवाया और कहा, “देख, तेरा भाई तुझसे बदला लेने के लिए तुझे मार डालने की सोच रहा है!*

  • गिनती 20:20, 21
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 20 फिर भी एदोम नहीं माना। उसने साफ कह दिया, “तुम हमारे इलाके से हरगिज़ नहीं जा सकते।”+ इसके बाद एदोम एक बड़ी और ताकतवर सेना* लेकर इसराएलियों को रोकने के लिए आया। 21 इस तरह एदोम ने इसराएल को अपने इलाके से जाने की इजाज़त नहीं दी। इसलिए इसराएल वहाँ से मुड़कर दूसरे रास्ते चल दिया।+

  • भजन 83:4-6
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    •  4 वे कहते हैं, “आओ, हम इस पूरे राष्ट्र को नाश कर दें+

      ताकि इसराएल का नाम हमेशा के लिए भुला दिया जाए।”

       5 वे सब एकमत होकर तरकीबें बुनते हैं,*

      उन्होंने तेरे खिलाफ आपस में संधि की है*+—

       6 एदोम और इश्‍माएलियों के तंबू, मोआब+ और हगरी लोग,+

  • भजन 137:7
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    •  7 हे यहोवा, याद कर

      कि जब यरूशलेम गिरा तो एदोमियों ने कहा था,

      “ढा दो इसे! इसकी बुनियाद तक ढा दो!”+

  • योएल 3:19
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 19 मगर मिस्र उजड़ जाएगा,+

      एदोम उजड़ा हुआ वीराना हो जाएगा,+

      क्योंकि उन्होंने यहूदा के लोगों को सताया,+

      उनके देश में बेगुनाहों का खून बहाया।+

  • आमोस 1:11
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 11 यहोवा कहता है,

      ‘एदोम के बार-बार बगावत करने+ की वजह से मैं सज़ा देने से पीछे नहीं हटूँगा,

      क्योंकि उसने तलवार खींचकर अपने ही भाई का पीछा किया+

      और उसने दया करने से इनकार कर दिया।

      वह गुस्से में आकर उन्हें बेतहाशा चीरता-फाड़ता है

      और उनसे हमेशा भड़का रहता है।+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें