42 फिर शाऊल ने कहा, “अब चिट्ठियाँ डालकर+ देखो कि मैं कसूरवार हूँ या मेरा बेटा योनातान।” चिट्ठी योनातान के नाम पर निकली। 43 शाऊल ने योनातान से कहा, “मुझे बता, तूने क्या पाप किया है?” योनातान ने कहा, “मैंने अपनी लाठी के छोर से बस थोड़ा-सा शहद चखा।+ हाँ, मैं कसूरवार हूँ। मैं मरने के लिए तैयार हूँ!”