व्यवस्थाविवरण 28:38 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 38 तुम अपने खेत में बहुत बीज बोओगे, मगर उपज कम बटोरोगे+ क्योंकि टिड्डियाँ आकर उसे खा जाएँगी। यिर्मयाह 12:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 उन्होंने गेहूँ बोया, मगर काँटों की फसल काटी।+ वे मेहनत करते-करते पस्त हो गए, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। वे अपनी उपज पर शर्मिंदा होंगे,क्योंकि यहोवा के क्रोध की ज्वाला उन पर भड़की है।” योएल 1:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 खेत उजाड़ दिया गया है, ज़मीन मातम मना रही है,+अनाज नाश कर दिया गया है, नयी दाख-मदिरा सूख गयी है, तेल खत्म हो गया है।+ आमोस 5:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 तुम गरीब से ज़बरदस्ती लगान वसूलते हो,कर के नाम पर उसका अनाज ले लेते हो,+इसलिए तुम गढ़े पत्थरों से जो घर बनाकर रहते हो, उनमें और नहीं रह पाओगे,+तुमने जो बढ़िया अंगूरों के बाग लगाए हैं, उनकी दाख-मदिरा नहीं पी सकोगे।+
13 उन्होंने गेहूँ बोया, मगर काँटों की फसल काटी।+ वे मेहनत करते-करते पस्त हो गए, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। वे अपनी उपज पर शर्मिंदा होंगे,क्योंकि यहोवा के क्रोध की ज्वाला उन पर भड़की है।”
10 खेत उजाड़ दिया गया है, ज़मीन मातम मना रही है,+अनाज नाश कर दिया गया है, नयी दाख-मदिरा सूख गयी है, तेल खत्म हो गया है।+
11 तुम गरीब से ज़बरदस्ती लगान वसूलते हो,कर के नाम पर उसका अनाज ले लेते हो,+इसलिए तुम गढ़े पत्थरों से जो घर बनाकर रहते हो, उनमें और नहीं रह पाओगे,+तुमने जो बढ़िया अंगूरों के बाग लगाए हैं, उनकी दाख-मदिरा नहीं पी सकोगे।+