यशायाह 1:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 23 तुम्हारे हाकिम अड़ियल हैं और चोरों से मिले हुए हैं,+ सब-के-सब घूस खाते हैं, तोहफे के पीछे भागते हैं,+ अनाथों को न्याय नहीं देतेऔर विधवाओं के मुकदमे की सुनवाई नहीं करते।+ यशायाह 5:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 20 धिक्कार है उन पर,जो अच्छे को बुरा और बुरे को अच्छा कहते हैं,+जो अंधकार को रौशनी और रौशनी को अंधकार बताते हैं,जो कड़वे को मीठा और मीठे को कड़वा कहते हैं। यशायाह 5:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 23 जो घूस खाकर दुष्ट को बरी कर देते हैं+और जो नेक जन को इंसाफ नहीं दिलाते।+ यहेजकेल 22:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 तेरे यहाँ लोग खून करने के लिए घूस लेते हैं।+ तू ब्याज पर या मुनाफे के लिए कर्ज़ देती है+ और अपने पड़ोसियों से पैसा ऐंठती है।+ हाँ, तू मुझे बिलकुल भूल गयी है।’ सारे जहान के मालिक यहोवा ने यह कहा है।
23 तुम्हारे हाकिम अड़ियल हैं और चोरों से मिले हुए हैं,+ सब-के-सब घूस खाते हैं, तोहफे के पीछे भागते हैं,+ अनाथों को न्याय नहीं देतेऔर विधवाओं के मुकदमे की सुनवाई नहीं करते।+
20 धिक्कार है उन पर,जो अच्छे को बुरा और बुरे को अच्छा कहते हैं,+जो अंधकार को रौशनी और रौशनी को अंधकार बताते हैं,जो कड़वे को मीठा और मीठे को कड़वा कहते हैं।
12 तेरे यहाँ लोग खून करने के लिए घूस लेते हैं।+ तू ब्याज पर या मुनाफे के लिए कर्ज़ देती है+ और अपने पड़ोसियों से पैसा ऐंठती है।+ हाँ, तू मुझे बिलकुल भूल गयी है।’ सारे जहान के मालिक यहोवा ने यह कहा है।