10 पहरेदार अंधे हैं,+ उनमें से कोई ध्यान नहीं देता,+
सब-के-सब गूँगे कुत्ते हैं जो भौंक नहीं सकते,+
वे बस लेटे रहते हैं और हाँफते रहते हैं, उन्हें तो अपनी नींद प्यारी है।
11 वे ऐसे भूखे कुत्ते हैं,
जिनका पेट कभी नहीं भरता।
वे ऐसे चरवाहे हैं जिनमें कोई समझ नहीं,+
सब अपनी मनमानी करते हैं,
हर कोई अपने फायदे के लिए बेईमानी करता है और कहता है,