-
2 इतिहास 32:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
3 तो उसने अपने हाकिमों और योद्धाओं से सलाह-मशविरा किया और फैसला किया कि वह शहर के बाहर के सोतों का पानी+ बंद कर देगा। उन सबने उसका साथ दिया। 4 बहुत-से लोगों को इकट्ठा किया गया और उन्होंने सभी सोते बंद कर दिए और नदी की वह धारा रोक दी जो उस पूरे इलाके में बहती थी। उन्होंने कहा, “हम नहीं चाहते कि जब अश्शूर के राजा यहाँ आएँ तो उन्हें भरपूर पानी मिले।”
-