अय्यूब 38:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 उससे कहा, ‘तू बस यहाँ तक आ सकता है, इससे आगे नहीं।तेरी ऊँची लहरें साहिल से टकराकर यहीं रुक जाएँगी,’+ तब तू कहाँ था? भजन 104:6, 7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 तूने धरती को गहरे पानी से ऐसे ढाँप दिया मानो चादर हो।+ पानी ने पहाड़ों को ढक लिया। 7 तेरी डाँट सुनते ही वह भाग गया,+तेरे गरजन से वह घबराकर भाग गया, भजन 107:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 29 वह आँधी को शांत कर देता है,समुंदर की लहरें खामोश हो जाती हैं।+
11 उससे कहा, ‘तू बस यहाँ तक आ सकता है, इससे आगे नहीं।तेरी ऊँची लहरें साहिल से टकराकर यहीं रुक जाएँगी,’+ तब तू कहाँ था?
6 तूने धरती को गहरे पानी से ऐसे ढाँप दिया मानो चादर हो।+ पानी ने पहाड़ों को ढक लिया। 7 तेरी डाँट सुनते ही वह भाग गया,+तेरे गरजन से वह घबराकर भाग गया, भजन 107:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 29 वह आँधी को शांत कर देता है,समुंदर की लहरें खामोश हो जाती हैं।+