25 परमेश्वर ने उनके रथों के पहिए निकाल दिए जिससे उनका आगे बढ़ना मुश्किल हो गया। मिस्री एक-दूसरे से कहने लगे, “भागो यहाँ से, इसराएलियों से दूर भागो। यहोवा उनकी तरफ से लड़ रहा है, वह हम मिस्रियों का नाश कर देगा।”+
27 तुम्हारे वहाँ पहुँचने से पहले, मैं वहाँ के लोगों में अपना डर फैला दूँगा।+ जिन लोगों से तुम्हारा सामना होगा उनके बीच मैं खलबली मचा दूँगा और तुम्हारे सभी दुश्मनों को ऐसा हरा दूँगा कि वे तुम्हारे सामने से भाग खड़े होंगे।*+