व्यवस्थाविवरण 32:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 मेरे क्रोध ने आग की चिंगारी भड़कायी है,+जो कब्र की गहराई तक जलती रहेगी,+धरती और उसकी उपज भस्म कर देगी,पहाड़ों की नींव में आग लगा देगी। यिर्मयाह 7:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 20 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘देख, मेरे क्रोध और जलजलाहट का प्याला इस जगह पर उँडेला जाएगा,+ इंसान और जानवर पर, मैदान के पेड़ों और ज़मीन की उपज पर उँडेला जाएगा। मेरे क्रोध की आग जलती रहेगी, यह कभी नहीं बुझेगी।’+
22 मेरे क्रोध ने आग की चिंगारी भड़कायी है,+जो कब्र की गहराई तक जलती रहेगी,+धरती और उसकी उपज भस्म कर देगी,पहाड़ों की नींव में आग लगा देगी।
20 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘देख, मेरे क्रोध और जलजलाहट का प्याला इस जगह पर उँडेला जाएगा,+ इंसान और जानवर पर, मैदान के पेड़ों और ज़मीन की उपज पर उँडेला जाएगा। मेरे क्रोध की आग जलती रहेगी, यह कभी नहीं बुझेगी।’+