16 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “मैं पलिश्तियों के खिलाफ हाथ बढ़ाने जा रहा हूँ+ और मैं करेती लोगों को काट डालूँगा+ और समुद्र-तट के बचे हुए निवासियों को नाश कर दूँगा।+ 17 मैं उन्हें कड़ी-से-कड़ी सज़ा देकर उनसे बदला लूँगा और जब मैं उनसे बदला लूँगा तो उन्हें जानना होगा कि मैं यहोवा हूँ।”’”